बस्ती : मुंडेरवा थाना क्षेत्र के इचढ़वा नाले में बुधवार को एक युवक का शव मिला। उसकी शिनाख्त थाना क्षेत्र के मेहड़ा सैदवार गांव निवासी आनंद गौतम (19) पुत्र पुजारी के रूप में हुई। आनंद के गायब होने की सूचना मंगलवार को मुंडेरवा पुलिस को दी गई थी।
आनंद 27 जुलाई को दिन में तीन बजे गेहूं पिसाने के लिए घर से पास के गांव मनिकौरा में जाने के लिए निकला था। शाम तक वह जब घर नहीं लौटा तो घरवालों को उसकी चिता हुई। काफी तलाश के बाद जब वह नहीं मिला तो आनंद के पिता पुजारी ने उसके गायब होने की जानकारी दूसरे दिन मुंडेरवा पुलिस को दी। बुधवार को सुबह इचढ़वा नाले पर मछली का शिकार करने गए कुछ लोगों ने नाले में युवक का शव देखा तो शोर मचाया। शव मिलने की सूचना पर आनंद के परिजन भी वहां पहुंचे। नाले में आनंद का शव देख वह रोने लगे। इसी बीच मुंडेरवा थाने के प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ल घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने शव को नाले से बाहर निकलवा कर कब्जे में ले लिया। लोगों ने बताया कि मृतक के पिता पुजारी का पैतृक निवास बल्ली-पट्टी है और वह सैदवार में नेवासा पर मिली जमीन में पत्नी व बच्चों के साथ रहते हैं। आनंद की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।