बस्ती। चीनी मिल के केयर टेकर सहित चार के खिलाफ मुकदमा

 वाल्टरगंज पुलिस ने गोविन्दनगर शुगर मिल लि. वाल्टरगंज के केयर टेकर सहित कथित नए मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा एसडीएम सदर के निर्देश पर क्षेत्रीय अमीन की तहरीर पर दर्ज हुआ। आरोप है कि कुर्क मिल में बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति से करने के साथ ही सरकारी कार्य में बाधा डाला गया।

एसडीएम को दी आख्या में क्षेत्रीय अमीन विनोद कुमार ने बताया था कि गोविन्दनगर शुगर मिल लि. में कन्हैया लाल शर्मा स्वराज क्रांति इंफ्राटेक प्रा. लि. लखनऊ काम करा रही है। निर्माण व उपकरण में बदलाव किया जा रहा है। जबकि मिल के खिलाफ जारी 60 करोड़ की आरसी के सापेक्ष कुर्क किया जा चुका है। कुर्क मिल को वहां के सहायक सुरक्षा अधिकारी रामेश्वर यादव, चंद्रेश दूबे व राजेश पांडेय के सुपुर्दगी में दिया गया है। बताया जाता है कि इन तीनों कर्मियों को ट्रांसफर कर दिया गया है। 13 जून को बॉयलर पूजन किया गया और मिल चलाने की घोषणा कर दी गई।

एसडीएम ने एसओ वाल्टरगंज को लिखे पत्र में निर्देश दिया कि यह कृत्य सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की श्रेणी में आता है। ऐसे में क्षेत्रीय अमीन की तहरीर पर जिम्मेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए। वाल्टरगंज पुलिस ने क्षेत्रीय अमीन विनोद कुमार की तहरीर पर कन्हैया लाल शर्मा, रामेश्वर यादव, चंद्रेश दूबे व राजेश पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच एसआई ललितकांत यादव को सौंपी गई है।बस्ती।