बस्ती और गोरखपुर मंडल में खोले जाएंगे 20 आईसीटीसी सेंटर, होगी एड्स की जांच
एचआईवी मरीजों की जांच के लिए गोरखपुर और बस्ती मंडल में 20 इंटीग्रेटेड काउंसिल एंड टेस्टिंग सेंटर(आईसीटीसी) खोले जाएंगे। इनमें गोरखपुर में पांच, एम्स में एक, कुशीनगर में पांच, बस्ती में चार और सिद्धार्थनगर में पांच सेंटर शामिल किए गए हैं। इन सेंटरों पर जांच के साथ-साथ मरीजों को निशुल्क दवाएं भी दी …
