बस्ती- मैराथन 100 किमी में रुद्र ने दिखाया दम, देश में हासिल किया 7वां स्थान
बस्ती जिले के शहर से सटे मनहनडीह गांव के रुद्र प्रताप नारायण की इच्छा शक्ति बड़ी है। इसी का परिणाम है कि उन्होंने 23 व 24 जनवरी को बेंगलुरु के 24 घंटे स्टेडियम में एजिस फेडरल की ओर से आयोजित मैराथन प्रतियोगिता में लगातार 13 घंटे में 100 किमी की दौड़ लगाई। प्रतियोगिता में उन्हें सातवां स्थान हासिल …
