बस्ती : सजी राखी की दुकानें, खरीद रहीं बहनें
बस्ती : भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन 22 अगस्त को मनाया जाएगा। शहर समेत गांवों के बाजार फैंसी राखियों से सजे हैं। विभिन्न प्रकार की राखियां इस बार आकर्षित कर रही हैं। बहनें खरीदारी के लिए बाजारों में पहुंच रही हैं। शहर के गांधीनगर बाजार में रक्षाबंधन की धूम है। भाइयों के लिए बहने …
