बस्ती : दुबौला मार्ग के लिए दो करोड़ रुपये अवमुक्त
बस्ती : बदहाल मूड़घाट- दुबौला मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए सदर विधायक दयाराम चौधरी की पहल रंग लाई। शासन ने इसके लिए स्वीकृत 20.07 करोड़ रुपये में से दो करोड़ अवमुक्त कर दिया है। प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना के तहत 12 वर्ष पूर्व बना मूड़घाट- दुबौला मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है। हिचकोले …
