बस्ती -कोरोना टीकाकरण के लिए जिले को 150 वैक्सीन कैरियर आवंटित किया गया है। वाराणसी स्थित स्वास्थ्य विभाग के डिपो से वैक्सीन कैरियर जिले को भेजा जा रहा है। शासन ने कोरोना टीकाकरण में इस्तेमाल होने वाले सभी उपकरण व सामान अलग से आपूर्ति करने की बात कही है। नियमित टीकाकरण के सामान का इस्तेमाल कोरोना टीकाकरण में नहीं होगा।
टीकाकरण बूथ तक वैक्सीन ले जाने के लिए वैक्सीन कैरियर का इस्तेमाल किया जाएगा। शासन ने प्रथम चरण में इसके लिए 150 वैक्सीन कैरियर का आवंटन किया है। अधिकारियों का कहना है कि वाराणसी डिपो से इसे मंगाया जा रहा है, जल्द ही यह पहुंच भी जाएंगे। टीकाकरण के लिए जिला स्तर सहित ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों सहित कुल 18 जगहों को चिन्ह्ति किया गया है। एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भी टीकाकरण की व्यवस्था कराई जा रही है। टीकाकरण केंद्रों में कुल 40 बूथ बनाए जाएंगे, जहां वैक्सीनेटर व अन्य स्टॉफ तैनात रहेगा। जो भी लाभार्थी टीका लगवाने के लिए आएगा, उसके पहचान पत्र से मिलान के बाद उसे संबंधित टीकाकरण बूथ पर भेजा जाएगा। इसके बाद एक अलग कमरे में उसे कम से कम आधे घंटे तक आब्जर्वेशन में रखा जाएगा। किसी तरह की समस्या होने पर तत्काल चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की जाएगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. फकरेयार हुसैन ने बताया कि वैक्सीन कैरियर मंगाया जा रहा है। अन्य उपकरण भी जल्द ही मिल जाएंगे। इसके बाद तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।