बस्ती- कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने वाले 1872 लोग पूरी तरह स्वस्थ

 गोरखपुर-बस्ती मंडल के सात जिलों में शनिवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने वाले 1872 लोग पूरी तरह स्वस्थ हैं। हालांकि, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर और देवरिया में कुल चार स्वास्थ्य कर्मियों ने हल्की दिक्कत के बाद एईएफआई (एना फ्लेक्सिस किट) का प्रयोग किया था, लेकिन अब ये लोग भी पूरी तरह स्वस्थ हैं।

  16 जनवरी को हुए कोरोना वैक्सीनेशन के बाद स्वास्थ्य विभाग की नजर टीका लगवाने वालों की सेहत पर हैं। टीका लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों से फोन पर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली जा रही है। वैक्सीनेशन के बाद सिद्धार्थनगर में दो, संतकबीरनगर और देवरिया में एक-एक स्वास्थ्य कर्मी ने हल्की दिक्कत महसूस की और एईएफआई किट का प्रयोग किया था।

वहीं, अन्य जिलों में किट खोला तक नहीं गया। एडी हेल्थ जर्नादन मणि त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। किसी स्वास्थ्य कर्मी को कोई परेशानी नहीं हुई है।