बस्ती- सुबह मोबाइल टावर से लटकता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

 बस्ती- वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में रविवार की सुबह मोबाइल टावर से एक युवक का शव लटकता मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान गांव के साजिद के रूप में की। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इसे खुदकुशी मान रही है, लेकिन घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, बस्ती-डुमरियागंज मार्ग स्थित लक्ष्मणपुर गांव में बीएसएनएल का मोबाइल टावर लगा हुआ है। इसी के सामने रहमत अली का मकान है। थानाध्यक्ष डीके सरोज ने बताया कि युवक की पहचान रहमत अली के बेटे साजिद (20) के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया कि साजिद शनिवार की शाम को अचानक घर से निकल गया। देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिवार के लोग उसे ढूंढने निकले।
काफी तलाश के बाद रविवार को जब परिजन टावर के पास पहुंचे तो साजिद का शव रस्सी से टावर के एंगल से लटका हुआ था। आनन-फानन उसका शव नीचे उतारा गया और पुलिस को सूचना दी गई। इधर, साजिद की मौत की खबर से घर में कोहराम मचा गया है। मां आसमा, भाई निसार व इस्तखार, बहन नुरैना, हसीना, शकीला, नूरजहां, सैयदा खातून, सहित परिवार के सभी लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के अनुसार मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।