बस्ती। कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ओपेक चिकित्सालय कैली में कोरोना से हर्रैया क्षेत्र की 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि शुक्रवार को जिले में कोरोना के कुल 127 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। इसमें 105 पॉजिटिव मामले शुक्रवार को रेलवे स्टेशन व न्यायालय परिसर के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर हुई जांच में मिले हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 454 पहुंच गई है।
कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. सीएल कन्नौजिया ने बताया कि संक्रमण को लेकर जिले में जांच को विस्तारित कर दिया गया है। रोडवेज, बड़ेवन, रेलवे स्टेशन व ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना की जांच की जा रही है। मरीजों को ओपेक चिकित्सालय कैली व मुंडेरवा में भर्ती कराया जा रहा है। अन्य केंद्रों को भी सक्रिय कर दिया गया है। जिससे पॉजिटिव मरीजों को कहीं कोई समस्या न आने पाए। बताया गया है कि अब तक जिले में 4,00,045 नमूने एकत्रित कर जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। 3,95,495 की रिपोर्ट मिल गई है। 3,89,326 निगेटिव और 6,169 पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें से 5,424 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। जबकि 4,550 नमूनों की जांच का इंतजार है। इधर ओपेक चिकित्सालय कैली के सीएमएस डॉ. जीएम शुक्ल ने बताया कि कोरोना से एक महिला की मौत हुई है। महिला को सांस लेने में दिक्कत के चलते भर्ती कराया गया था।..