बस्ती। जिले में 148 और लोग कोरोना संक्रमित

 बस्ती। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को जिले में 148 और लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। मेडिकल कॉलेज से आरटीपीसीआर में 91 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। वहीं मुंबई से आने वाली ट्रेन में पांच और शहर में 31 तथा हर्रैया में 21 की एंटीजन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है।

यह जानकारी कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. सीएल कन्नौजिया ने दी है। उन्होंने बताया कि 91 मरीजों की रिपोर्ट मंगलवार को भेजे गए आरटीपीसीआर की है। वहीं शहर में 31, रेलवे स्टेशन पर पांच तथा हर्रैया में 21 की रिपोर्ट बुधवार की है। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से बीमार मरीजों को ओपेक चिकित्सालय कैली में भर्ती कराया गया है। सामान्य या बगैर लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेट कर उन्हें चिकित्सीय टीम की निगरानी में रखा गया है।

नोडल अधिकारी ने बताया कि कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में सभी गाइडलाइन के मुताबिक काम करें। बाजारों में भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। मास्क जरूर लगाएं। सामाजिक दूूरी का भी पालन करें। डॉ. कन्नौजिया ने यह भी कहा कि हर दिन जांच कराई जा रही है। अधिक से अधिक जांच की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग ने की है। सार्वजनिक स्थलों के अलावा कंट्रोल रूम में भी आने वालों की जांच की जाती है।

हर्रैया तहसील में दूसरे दिन भी कई लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। एक नायब तहसीलदार सहित 21 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आइ है। इनमें से पांच को ओपेक चिकित्सालय कैली में भर्ती कराया गया है। 16 को होम आइसोलेट किया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। लगातार दूसरे दिन इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीजों के मिलने से हर्रैया में लोग घबरा गए हैं।