बस्ती। शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण, एफआईआर.

 शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। कोतवाल मनोज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 376, 504, 506 के तहत केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 24 वर्षीय युवती ने तहरीर देकर बताया है कि दुबौलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले राज तिलक ने करीब एक साल पूर्व उससे शादी का वादा किया। इसका फायदा उठाकर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया।

जल्द शादी करने का दिलासा देता रहा। जब शादी के लिए दबाव बनाया तो इंकार कर दिया। आरोपी राज तिलक के साथ ही उसके घरवालों ने भी अपशब्द कहते हुए जानमाल की धमकी दी। कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर जांच एसआई योगेन्द्रनाथ को सौंपी है।.