बस्ती। मुठभेड़ में लूटकांड के दो बदमाश गिरफ्तार, सिपाही भी घायल

 जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में महसो स्थित देशी शराब की दुकान से 20 जून को 1.98 लाख रुपये लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गुरुवार को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जबकि तीसरी भाग निकला। बदमाशों के हमले में एंट्री नारकोटिक्स टीम का एक सिपाही भी घायल हो गया।

एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार को भोर में बदमाशों के बाइक से गुजरने की मुखबिर की सूचना पर लालगंज पुलिस ने एंटी नारकोटिक्स व एंटी थेफ्ट व्हीकल टीम के साथ बस्ती-महुली मार्ग स्थित पाकरडाड़ के पास घेराबंदी की। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। हमले में एंटी नारकोटिक्स टीम के सिपाही रमेश कुमार गुप्ता घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की तो भाग रहे दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। बदमाश दीपक चौधरी उर्फ रामू उर्फ प्रदीप निवासी लकड़ा थाना लालगंज और चन्दन निषाद निवासी गोनार थाना लालगंज को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से लूटी गई रकम में से 58 हजार पांच सौ रुपये, 315 व 312 बोर के दो तमंचे, कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। 

बदमाशों के साथ मौजूद नफीस खान निवासी महसो थाना लालगंज पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। पूछताछ में लूट की वारदात में शामिल चौथे बदमाश नीरज गुप्ता निवासी जसराव (महसो) थाना लालगंज का नाम सामने आया है। दोनों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमों को लगा दिया गया है। दोनों वांछितों पर इनाम घोषित किया जा रहा है। घायल पुलिसकर्मी व बदमाशों को सुबह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लूटकांड के खुलासे पर आईजी रेंज अनिल कुमार राय ने 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।,