बस्ती में मुठभेड़: एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करने वाले गिरोह के चार शातिर बदमाश गिरफ्तार, दो सिपाही घायल..

 एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करने वाले चार शातिरों की शनिवार तड़के पुलिस से बस्ती के सोनहा थाना क्षेत्र के भानपुर-रुधौली मार्ग पर खैरा पुल के पास मुठभेड़ हो गई। पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। बचाव में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। वहीं, दो सिपाही भी गोली लगने से घायल हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से 26 एटीएम कार्ड, छह मोबाइल, 25 हजार रुपये नगद समेत असलहे व एक कार बरामद किया गया है। बदमाशों ने बस्ती, गोरखपुर, मऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में वारदात को अंजाम दिया है।

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में काफी दिनों से एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करने वाले गिरोह की सूचना मिल रही थी। जिसकी तलाश के लिए एंटी नारकोटिक्स टीम के साथ सभी थानों को अलर्ट किया गया था। शुक्रवार की देर रात मुखबिर से गिरोह के सोनहा थाना क्षेत्र में होने की खबर मिली। जिस पर टीमों को इलाके में मुस्तैद कर दिया गया। 

शनिवार भोर में करीब सवा तीन बजे भानपुर-रुधौली मार्ग पर खैरा पुल के पास एक कार आती दिखी। कार में चार लोग सवार थे। एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी की अगुवाई में इंस्पेक्टर सोनहा रामकृष्ण मिश्र, एसएसआई उमाशंकर त्रिपाठी, प्रभारी एंटी नारकोटिक्स टीम योगेश सिंह, एसआई अनिल कुमार यादव, हेड कांस्टेबिल महेंद्र यादव, कांस्टेबिल विनय कन्नौजिया, विवेक कुमार यादव, इरशाद खान, देवेंद्र निषाद, शुभेंद्र तिवारी, ललित भट्ट, कुलदीप यादव, सर्वेश नायक की टीम ने जब रोक कर पूछताछ करने का प्रयास किया गया तो पुलिस टीम पर फायर कर दिया।