बस्ती। विजिलेंस के फर्जी अधिकारी बनकर वसूली करने पहुंचे दो आरोपितों को सोनहा थाने की पुलिस धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों कार में सवार होकर नवगढ़वा चौराहे पर स्थित मेडिकल स्टोर पर पांच हजार रुपये वसूलने पहुंचे थे।
दुकान संचालक अमित कुमार निवासी जगदीशपुर उर्फ नवगढवां थाना सोनहा ने प्रार्थना पत्र दिया था। बताया था कि बुधवार को करीब 10.30 बजे दुकान के सामने कार रुकी। उसमें से दो व्यक्ति निकल कर दुकान पर आए और बताया कि वे लखनऊ बिजलेंस टीम से हैं।
कहा कि तुम इंजेक्शन लगाते हो, जिसके कारण तुम्हारे खिलाफ मुकदमा लिखवाकर जेल भेजवा दूंगा। बहुत अनुनय-विनय करने पर छोड़ने के लिए पांच हजार रुपये की मांग करने लगे। दुकानदार ने रुपये न होने की बात बताई तो उन दोनों ने कहा कि करमहिया बाजार से लौट कर आएंगे, तब रुपये दे देना।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार नंबर के आधार पर पहचान की। दोनों आरोपितों को बैड़वा मंदिर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों की पहचान सुनील कुमार सिंह निवासी नरहर पुर थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़ और अजीत सिंह निवासी पिकौरा शिवगुलाम थाना कोतवाली बस्ती के रूप में हुई है। इनमें सुनील कुमार पर जनपद वाराणसी जीआरपी थाने में तीन मुकदमे दर्ज हैं।