बस्ती। मार्च में खुल जाएगा मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट

 बस्ती। मोटर ड्राइविंग का सपना देखने वालों के लिए यह अच्छी खबर हैं। शहर के कटरा स्थित आईटीआई परिसर में बन रहे मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का काम लगभग 70 प्रतिशत तक काम पूरा हो गया है। मार्च तक यह पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा। यहीं डीएल के आवेदकों का टेस्ट भी होगा। जिले में अब तक यह सुविधा नहीं थी।

करीब चार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस इंस्टीट्यूट के खुल जाने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। पहले यहां के लोगों को गैर जनपदों में जाकर वाहन चलाने की ट्रेनिंग लेनी पड़ती थी। इससे उनके ऊपर आर्थ्क भार पड़ता है। क्योंकि आरटीओ के पास प्रशिक्षण के लिए पर्याप्त भूमि नहीं थी। दिसंबर-2018 में तत्कालीन डीएम डॉ. राजशेखर ने आरटीओ के पास भूमि न होने पर आईटीआई की खाली पड़ी ढाई एकड़ भूमि मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट निर्माण के लिए आवंटित की थी।


18 की उम्र पूरी करने वाले ले सकेंगे प्रशिक्षण

शासकीय मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले प्रवेश ले सकेंगे। उन्हें प्रशिक्षित ट्रेनर प्रशिक्षण देंगे। इंस्टीट्यूट में वाहन चलाने की ट्रेनिंग लेने वालों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी। उन्हें वाहन चलाने के लिए पूरी तरह से दक्ष किया जाएगा। एक माह कके प्रशिक्षण के बाद परीक्षा पास करने वाले को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। युवा इसके माध्यम से रोेजगार भी पा सकेंगे।

कंट्रोल रूम से रखी जाएगी नजर

इंस्टीट्यूट से प्रशिक्षण लेने के बाद यहां बन रहे ट्रैकों पर वाहन चलवाकर आवेदकों का परीक्षण लिया जाएगा । इसका निर्माण अधिकारी नहीं बल्कि मशीन करेगी, ट्रैकों पर सेंसर लगे रहे हैं, जो हर बिंदुओं की गहनता से जांच करेगी। परीक्षण के दौरान अभ्यर्थियों पर कंट्रोल रूप से नजर रखी जाएगी।

रोजगार के अवसर भी मिलेंगे : आरटीओ

आरआई नरेंद्र यादव ने बताया कि ड्राइविंग इंस्टीट्यूट खुलने से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। बस्ती में मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की आवश्यकता थी। मार्च तक यह बनकर तैयार हो जाएगा। निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।