बस्ती- अमहट पुल से कुआनो में कूदा युवक, लापता, तलाश में जुटे गोताखोर

 बस्ती शहर के दक्षिणी छोर से होकर निकली कुआनो नदी के अमहट घाट से शनिवार को करीब 2 बजे एक युवक ने छलांग लगा दी। पुलिस का जांच में सामने आया है कि नदी में छलांग लगाने वाला 38 वर्षीय युवक दिनेश कुमार आवास विकास कॉलोनी का रहने वाला है। पारिवारिक कलह के चलते वह परेशान था। कुआनो नदी में कूदने से पहले उसने पिता को फोन भी किया था।

पिता उसे तलाशते हुए अमहट घाट पर पहुंचे। दिनेश के पिता काशी प्रसाद ने पुलिस को बताया कि फोन पर उसने कहा था कि मैंने अपनी साइकिल को अमहट घाट पर खड़ी कर दी है और अब मैं अगले जन्म में मिलूंगा। इसके बाद फोन कट गया।पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि दिनेश की चार बेटियां हैं। सूचना पाकर कोतवाल शिवाकांत मिश्रा, चौकी प्रभारी सिविल लाइंस इंद्रभूषण सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। गोताखोरों की मदद से घाट के आसपास काफी तलाश की गई, लेकिन समाचार लिखे जाने तक युवक का पता नहीं चला सका।.